पूर्णिया, नवम्बर 1 -- हरदा, एक संवाददाता।पिछले चार दिनों से मेंथा चक्रवात के प्रभाव से के नगर और पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्रों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इस बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। इन इलाकों में आलू, मक्का और धान की फसलें भारी मात्रा में लगाई गई थीं। लगातार हो रही वर्षा से खेतों में पानी भर गया है, जिससे रोपी गई फसलों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। किसानों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने बैंक और साहूकारों से कर्ज लेकर खेती की थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। किसानों में गहरी मायूसी छाई हुई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही मौसम में सुधार नहीं हुआ तो पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी। .................................................. मूसलाध...