मुरादाबाद, जून 12 -- राज्य कर विभाग की टीमों ने गुरुवार को चंदौसी स्थित मेंथा कारोबारी के यहां छापा मारा। बड़े पैमाने पर जीएसटी की चोरी के अंदेशे में पहले कारोबारी के कार्यालय पर छापा मारा गया बाद में उसके घर को भी कार्रवाई की जद में ले लिया गया। अधिकारियों के मुताबिक घर में छापेमारी की कार्रवाई में महिला विंग को लगाया गया। पुलिस फोर्स के साथ पहुंचीं टीमों ने पहले फर्म संचालक के दफ्तर पर पहुंचकर कारोबार से जुड़े कागजात खंगाले। दफ्तर में खंगाले गए दस्तावेजों के आधार पर जीएसटी की चोरी की पुष्टि हुई। कारोबारी ने विभाग की टीमों के पास साढ़े छह लाख रुपए जमा कराए। फर्म संचालक का घर दफ्तर परिसर में ही स्थित होने के मद्देनजर बाद में विभाग की टीमों ने कारोबारी के घर पर भी मोर्चा संभाल लिया। गुरुवार देर रात तक छापेमारी जारी रही। मेंथा कारोबारी के य...