हाथरस, जुलाई 21 -- हाथरस। मेंड काटने का विरोध करने पर चंदपा थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर जाटान में आरोपियों ने फावड़े से युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव महमूदपुर जाटान निवासी हरीमोहन शर्मा पुत्र रामजीलाल रविवार की सुबह अपने खेत पर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर पुरानी रंजिश मानने वाले लोग खेत की मेंड काट रहे थे। हरीमोहन शर्मा ने मेंड काटने का विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे हरीमोहन शर्मा लहूलुहान हो गए। मारपीट की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। घायल ने बताया कि आरोपियो...