साहिबगंज, अगस्त 6 -- साहिबगंज। मेंटेनेंस वर्क को लेकर मंगलवार को शहर के फीडर दो में करीब साढ़े पांच घंटे से अधिक समय तक बिजली बंद रही। इससे उमस भरी गर्मी में लोग हलकान हो गए। लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे से ही बिजली काट दी गई थी। इसके चलते कई घरों में इनवर्टर आदि फेल हो जाने से परेशानी हुई। टीवी पर पूर्व सीएम शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा का सीधा प्रसारण देखने से भी लोग वंचित रह गए। विद्युत बोर्ड के जेई नील गगन ने बताया कि झरना कॉलोनी में रेलवे यार्ड से सटे इलाके में मेंटेनेंस वर्क किया जा रहा था। बारिश में पेड़ आदि के चलते लाइन में बेवजह फॉल्ट हो जाता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...