जहानाबाद, फरवरी 27 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड मे बिजली सप्लाई तार की मरम्मत का कार्य कराया जाना है। इसे देखते हुए सागरपुर फीडर, एग्रीकल्चर फीडर और कायमगंज में तीन दिन बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सागरपुर फीडर में 33 केवी बिजली सप्लाई में 28 फरवरी 3 मार्च और 4 मार्च को, एग्रीकल्चर फीडर में एक, तीन और चार मार्च को और कायमगंज फीडर में 11 केवी तार में मरम्मत को लेकर 2 मार्च 3 मार्च और 4 मार्च को बिजली आपूर्ति सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इस संबंध में जेई दीपक पटेल ने कहा कि मरम्मत कार्य होने के बाद आपूर्ति नियमित कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...