आदित्यपुर, सितम्बर 22 -- गम्हरिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से रविवार को घंटों बूंद-बूंद पानी के लिए क्षेत्र के लोग तरस गए। इस क्षेत्र के नर्सिंग होम, क्लिनिकों में गर्मी से मरीजों का हाल बेहाल हो गया। इसका कारण विद्युत विभाग द्वारा बगैर पूर्व सूचना के मेंटेनेंस के लिए सुबह से ही लाइन को काट दिया जाना था। इससे पूर्व जब कभी भी मेंटेनेंस के लिए लाइन काटी जाती थी, तो इसकी सूचना अखबारों अथवा अन्य माध्यम से लोगों को दी जाती थी। रविवार को महालया एवं सोमवार से दुर्गा पूजा को लेकर कलश स्थापना की तैयारी के मद्देनजर लोग साफ-सफाई के कार्यों में व्यस्त थे। इस बीच अचानक करीब 10 बजे लाइन काटने से लोगों को समझ में नहीं आया। लोगों ने सोचा कि कुछ देर में लाइन आ जाएगी। लेकिन, पूजा के अवसर पर घंटों लाइन कटने से लोगों का आक्रोश भड़क उठा। इस मा...