शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शहर से ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की बदहाल स्थिति ने गुरुवार को आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दीं। गोविंदगंज विद्युत उपकेंद्र में मेंटेनेंस कार्य के चलते डीएम कंपाउंड सहित पूरे उपकरण की बिजली सप्लाई करीब तीन घंटे तक बंद रही। यहां एक घंटे में काम पूरा करना था और एक घंटे के लिए शटडाउन लेना था। लेकिन तीन घंटे बिजली बंद रही। इस दौरान गर्मी और उमस से परेशान लोग घरों से बाहर निकलने को मजबूर हुए। जानकारी के अनुसार, पहले निर्धारित समय पर रोस्टिंग की गई थी, लेकिन मरम्मत कार्य में देरी होने के कारण लगभग सात हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लंबे समय तक बिजली संकट का सामना करना पड़ा। एसडीओ रवीस कुमार ने बताया कि मैकेनिक के देरी से आने के कारण कार्य देरी से शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और गंभीर रही। जैत...