बांका, जून 25 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया पावर सब स्टेशन के शहरी एवं भेमिया फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बुधवार एवं गुरुवार को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। इस आशय की जानकारी विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर विद्युत विभाग का कार्य प्रगति पर है। मेले को लेकर कटोरिया स्थित कार्यालय के पास जिला नियंत्रण कक्ष का निर्माण होगा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेंटेनेंस कार्य किया जाना है। बताया कि दो दिन सुबह के 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक दोनों फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। जिस वजह से कटोरिया शहर के अलावा तरगच्छा, बड़वासनी, घोरमारा, हड़हार आदि पंचायतों के ज्यादातर गांवों में बिजली नहीं रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी ...