देवघर, फरवरी 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह बिजली विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते मानिकपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के 11 केवी के सभी फीडर रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार यह कार्य विद्युत प्रणाली दुरुस्त करने और निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता डेविड कुमार ने बताया कि 9 फरवरी को सुबह 10 से शाम के 4 बजे तक कोली पहाड़, दर्दमारा, पतारडीह, फेज 1 व 2 एवं नावाडीह और पुनासी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। जिससे भविष्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उपभोक्ताओं को असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारियां करने की सलाह दी गई है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है। विभाग ने यह भी आश्वासन दिया है कि निर्धारित समय के...