बुलंदशहर, नवम्बर 4 -- शिकारपुर। क्षेत्र के सरावा बिजली घर की आसपास के क्षेत्र में मेंटेनेंस कार्य के चलते 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहने की जानकारी प्राप्त हुई है। आज बुधवार करीब 4 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी यह कटौती सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक प्रभावित रहेगी। इस करण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति भी बाधित होने की संभावना है। एक्सईएन मनीष मथुरिया ने बताया कि इस अवधि में टूटी हुई बिजली लाइनों की मरम्मत की जाएगी तथा पेड़ों से छू रही लाइन को भी हटाया जाएगा। यह कदम हवा चलने के दौरान होने वाले फाल्ट की समस्या को रोकने, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...