पूर्णिया, सितम्बर 9 -- जानकीनगर, एक संवाददाता।आगामी पर्व-त्योहार और विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्णिया पश्चिमी के विद्युत कार्यपालक अभियंता बालवीर प्रसाद वागिश के निर्देशानुसार 33/11 शक्ति उपकेंद्र जानकीनगर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। सहायक विद्युत अभियंता मिंटू कुमार रजक ने बताया कि यह मेंटेनेंस कार्य अहले-सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया जाएगा। इसके तहत जानकीनगर टाउन, चकमका, पिपरा और सहुरिया सुभाय मिलिक क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति चार घंटे के लिए बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के प्रति धैर्य बनाए रखने की अपील की। साथ ही यह भी बताया कि प्राथमिक 33 केवी मेंटेनेंस कार्य के बाद सभी 11 हजार वोल्ट लाइन के फीडरों में भी मेंटेनेंस कार्य को अंजाम दिया जाएगा, जिससे दीर्घकालिक रूप से निर्बाध और सुरक्षित बिजली आ...