पाकुड़, अगस्त 10 -- पाकुड़। प्रतिनिधि मेंटेनेंस को लेकर रविवार को टाउन फीडर में पांच घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली आपूर्ति बाधित रहने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी हुई। जानकारी के अनुसार टाउन फीडर में डबल सर्किट लाइन को चार्ज करने का कार्य किया गया। इसे लेकर सुबह दस बजे से तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। 33 केवी विद्युत शिक्त उप केंद्र से निकलने वाले 11 केवी टाउन फीडर में बिजली बाधित रहा। बिजली बाधित रहने से इलेक्ट्रोनिक्स दुकान, ग्रिल दुकान, मोबाइल दुकान भी बंद रहा। मेंटेनेंश का कार्य पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...