नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन साहिबाबाद के लंबे प्रयासों के बाद गुरुवार को यूपीएसआईडीए द्वारा गाजियाबाद औद्योगिक क्षेत्रों का मेंटीनेंस शुल्क कम कर दिया गया है। संगठन ने कई मंत्रियों व अधिकारियों को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई दरों पर आपत्ति जताई थी। इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन ट्रांस हिंडन के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि 72 रुपये प्रति वर्गमीटर निर्धारित शुल्क को कम करने की मांग को लेकर कई दौर की बैठकें हुईं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में दर को घटाकर 38 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दिया गया। इस निर्णय से उद्यमियों में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...