रामपुर, जून 30 -- रामपुर। बिजली विभाग हर साल मेंटीनेंस के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च करता है। इस साल भी 34.24 करोड़ रुपये के प्रस्ताव भेजे गए थे। इसमें बिजली मेंटीनेंस के अलावा अन्य कार्य के भी प्रस्ताव शामिल थे। इसके बावजूद मामूली बारिश और हवा चलने पर घंटों बिजली गुल हो जाती है। इससे आमजन परेशान हैं। हालात इतने खराब हैं कि बारिश आने पर शनिवार रात से कुछ स्थानों पर रविवार देर शाम तक बिजली के दर्शन नहीं हुए। जबकि बिजली अधिकारी लाइनों में फाल्ट बताकर अपना पल्ला झाड़ते रहे। भीतरगांव बिजलीघर में घुसा पानी तहसील शाहाबाद के भीतरगांव बिजलीघर में बारिश के पानी घुस जाने के कारण करीब दो लाख की आबादी में पिछले 22 घंटे से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। जिस कारण उपभोक्ताओं को भारी समस्या का सामना करना पड़ा। अवर अभियंता नौशाद ने बताया कि भीतरगांव बिजलीघर में...