नई दिल्ली, मार्च 7 -- डिप्रेशन और स्ट्रेस से परेशान रहने वाले लोगों के बीच कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो मेंटल और इमोशनल काफी स्ट्रांग होते हैं। ऐसे लोगों का बिहेवियर निगेटिव चीजों के होने पर बिल्कुल अलग होता है। जिसे अगर नोटिस किया जाए तो पता चलेगा कि ऐसे लोग मेंटली काफी स्ट्रांग होते हैं और किसी भी मुश्किल या विपरीत सिचुएशन में बिल्कुल अलग तरह से चीजों को हैंडल करते हैं। इमोशनली स्ट्रांग लोगों में अक्सर ये 7 तरह की आदतें देखने को मिलती हैं।खुद के लिए बाउंड्रीज सेट करना इमोशनली स्ट्रांग लोगों के अंदर ये हैबिट बहुत ही कॉमन दिखती है। ऐसे लोग खुद के लिए बाउंड्रीज सेट करके रखते हैं और मन में बिना किसी गिल्ट के ऐसे काम या व्यवहार के लिए मना कर देते हैं जो वो नहीं कर सकते।जिम्मेदारी लेना इमोशनली स्ट्रांग लोग खुद की गलतियों की जिम्मेदारी आसानी से ...