पटना, दिसम्बर 2 -- मेंटर्स एडुसर्व द्वारा मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एग्जाम का परिणाम मंगलवार को आयोजित सेमिनार में जारी किया गया। चयनित 1600 विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से लगभग 28 करोड़ तक की छात्रवृत्ति तथा प्रोत्साहन पुरस्कार दिये जायेंगे। इसमें 16 करोड़ की छात्रवृत्ति, 4.5 करोड़ का प्रोत्साहन नगद पुरस्कार तथा विद्यार्थियों के आवासीय व्यवस्था पर 7.5 करोड़ तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल ने कहा कि चयनित बच्चों को इंजीनियरिंग तथा मेडिकल की तैयारी राष्ट्रीय स्तर के शिक्षकों द्वारा करायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...