रांची, अप्रैल 20 -- रांची। कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व ने जेईई एवं नीट की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल के साथ रांची सेंटर के डायरेक्टर श्याम सुमन उपस्थित थे। जायसवाल ने परीक्षाओं की तैयारी करने के सही तरीके विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को बताए। उन्होंने जेईई और नीट के पैटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही तैयारी के समय किन बातों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए यह बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...