किशनगंज, अक्टूबर 6 -- ठाकुरगंज एक संवाददाता। ठाकुरगंज में मेची नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद बीच में फंसे किसान को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया। अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मेची नदी के साथ महानंदा नदी भी अपने तेवर में है। पटेशरी पंचायत के खरना गांव के निवासी 55 वर्षीय नसीमुद्दीन, जो मछली मारने मेंची नदी में गए थे। जिसे रेस्क्यू कर एसएसबी जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मौके पर सीओ के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, ठाकुरगंज पुलिस के साथ एसएसबी के द्वितीय सेनानायक विकास कुमार के साथ रेस्क्यू कर रहे सब जवान भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...