संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में गोरखपुर जंक्शन डोमिनगढ़ से तीसरी लाइन एवं गोरखपुर नकहा जंगल का दोहरीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। जिसके कारण रेलवे ने 28 सितंबर तक मेगा ब्लाक लिया हुआ है। इससे खलीलाबाद रेलवे स्टेशन पर आने वाली करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को निरस्त किया गया है। साथ ही एक दर्जन रेलगाड़ियों को रूट बदलकर चलाया जा रहा है। जिससे लोगों को यात्रा करने में असुविधा हो रही है। रेलवे सूत्रों के अनुसार 15018 गोरखुपर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 15017 लोक मान्यतिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस, 12588 जम्मूतवी गोरखुपर एक्सप्रेस , 12595 गोरखपुर आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15065 गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस, 15581 व 15582 गोरखपुर गोमती नगर गोरखपुर एक्सप्रेस, 15132 वाराणसी गोरखपुर एक्सप्रेस, 225...