नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर की एंट्री के बाद से ही तान्या मित्तल काफी परेशान नजर आ रही हैं। तान्या मित्तल को लग रहा है कि मालती के आने से उनका ग्रुप टूट गया है। वहीं, मालती आने के बाद से ही तान्या को कई बार कह चुकी हैं कि वो जो भी करती हैं वो सब नकली लगता है। वीकेंड के वार पर सलमान ने तान्या की इन्सिक्यूरिटी के बारे में बात की। इसी के साथ मृदुल तिवारी ने तान्या मित्तल का पूरा खेल एक्सपोज किया है।तान्या मित्तल से सलमान खान का सवाल नॉमिनेशन टास्क के दौरान जब मालती ने तान्या मित्तल को स्वमिंग पूल में धक्का दिया था उसके बाद तान्या बुरी तरह रोती हुई नजर आई थीं। वो अलग-अलग लोगों के पास जा कर रो रही थी। सलमान खान ने तान्या मित्तल से पूछा कि वो किस बात पर रो रही थीं।तान्या के पूल वाले वीडियो का जिक्र तान...