नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बिग बॉस 19 का 12 नवंबर का एपिसोड काफी इमोशनल रहा। घर में आई पब्लिक के कम वोट्स मिलने के चलते मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए। मृदुल तिवारी के एविक्शन पर सभी घरवालों की आंखों में आंसू थे। सबसे ज्यादा दुख गौरव खन्ना को पहुंचा। मृदुल के जाने के बाद गौरव खन्ना ने मृदुल के एविक्शन के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। अब सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि मृदुल तिवारी का एविक्शन अनफेयर है।क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- मृदुल ने पूरे दिल से बीबी खेला और कुनिका, अशनूर और शहबाज से तो बहुत अच्छा खेला। ये स्क्रिप्टेड बिग बॉस मृदुल तिवारी के सफल जीवन के सामने कुछ भी नहीं है। एक दूसरे यूजर ने लिखा- मृदुल तिवारी तुम शानदार हो। अगर मृदुल नहीं तो बिग बॉस भी नहीं। #MridulTiwari was TOP 5 BB Makers did him di...