नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बिग बॉस 19 के घर में खेल बेहद दिलचस्प हो चुका है। अशनूर और अभिषेक की गलती और मृदुल के फैसले के बाद से घर में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। कुनिका सदानंद ने मृदुल को कमजोर कैप्टन का टैग दिया। शो के नए प्रोमो में घरवालों की हरकतों से परेशान मृदुल रोते नजर आए। वहीं, अभिषेक और प्रणित उनके लिए स्टैंड लेते नजर आए।मृदुल का हुआ ब्रेकडाउन बिग बॉस प्रोमो में देखने को मिला कि घरवालों के ताने से मृदुल परेशान हो जाते हैं और रोने लगते हैं। मृदुल कहते हैं, "अरे इतना कमजोर कर दिया है 2-3 दिनों में इन्होंने, मैं सुबह उठता हूं ना, पूरा गार्डन साफ करके आता हूं, पूरा बेडरूम साफ करता हूं, कूड़ा बदलता हूं, कोई कहता है आटा लगा दे, आटा लगाता हूं, बर्तन करदे, बर्तन धुलकर दे रहा हूं, सबसे अनुरोध करता हूं। मैं तो बावुक हूं अपने इन लौंडो...