सिमडेगा, अगस्त 30 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। पीएम श्री केंद्रीय विदयालय में शनिवार को मृदा स्वास्थ्य स्कूल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व आत्मा विभाग के सौरभ कुमार ने किया। मौके पर स्कूली बच्चों को मृदा संरक्षण, मिट्टी की उर्वरता एवं कृषि क्षेत्र में मृदा परीक्षण के महत्व से अवगत कराना था। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को बताया कि स्वस्थ मिट्टी ही स्वस्थ फसल की आधारशिला है। उन्होंने मिट्टी की जाँच, उसमें मौजूद पोषक तत्वों की पहचान तथा संतुलित उर्वरक के प्रयोग पर उपयोगी जानकारी दी। मौके पर विद्यालय की प्राचार्या पी लकड़ा भी उपस्थित थी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें पर्यावरण एवं कृषि के प्रति जिम्मेदारी की भावना भी उत्पन्न करते हैं।...