भदोही, दिसम्बर 5 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां सभागार में शुक्रवार को विश्व मृदा दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मृदा स्वास्थ्य परीक्षण संग प्राकृतिक खेती के प्रति सदैव गंभीर रहने का कृषकों ने संकल्प लिया। शासन स्तर से संचालित योजनाओं की जानकारी भी अन्नदाताओं को दी गई। इस दौरान कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के हेड एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विश्वेंदु द्विवेदी ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य संरक्षण, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना तथा मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने के लिए कृषकों को प्रोत्साहित होने की जरूरत है। चंद्रशेखर सिंह, अध्यक्ष, किसान सेल भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से अनुरोध किया कि केंद्र व राज्य सरकार की चल रही विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराना अत्ंयत जरूरी है। इस वर्ष के मृदा दि...