चतरा, अप्रैल 28 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। स्वयं सेवी संस्था अखण्ड ज्योति चतरा के द्वारा इटखोरी कृषि फार्म हाउस में संचालित समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला का निरीक्षण मृदा संरक्षण के राज्य निदेशक अशोक सम्राट ने किया। मौके पर भूमि संरक्षण पदाधिकारी हिमांशु महाराणा, अखण्ड ज्योति चतरा के सचिव उदय कुमार सिंह, कृषि फार्म के प्रोजेक्ट मैनेजर रंजीत कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने समेकित बिरसा कृषक पाठशाला का भ्रमण किया, जिसमें विभिन्न योजनाओं की जांच की गई। इस दौरान सोलर पैनल, डीप बोरिंग, तालाब, मत्स्य पालन, गाय सेड, सुवर शेड, मशरूम शेड, वर्मी कंपोस्ट, गाय पालन, मधुमक्खी पालन, गार्ड रूम एवं अजोला पीठ एवं ड्रिप इरीगेशन, 25 एकड़ में किये गए खेती का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्य निदेशक ने कहा कि कृषक पाठशाला के तहत कृषि विभाग...