सीवान, अगस्त 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ व पर्यावरण अनुकूल खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जीविका सीवान के वीआरपीएस व पशु सखियों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय जलवायु परिवर्तन एवं खेती था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए प्रतिभागियों को बदलते मौसम व जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप खेती करने की पद्धतियां, टिकाऊ कृषि तकनीक, जल व मृदा संरक्षण के उपाय व फसल उत्पादन बढ़ाने के आधुनिक तरीके सिखाए गए। प्रशिक्षण के दौरान मृदा व पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव को कम करते हुए अधिकतम उत्पादन प्राप्त करने के उपायों पर विशेष जोर दिया गया । जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक करुणा शंकर ने जलवायु अनुकूल कृषि के महत्व पर अपने विचार साझा किए। उन्...