कौशाम्बी, नवम्बर 23 -- कुलभास्कर आश्रम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, प्रयागराज में पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण, नई दिल्ली के संरक्षण में दो दिवसीय प्रशिक्षण सह-जागरूकता महोत्सव, प्रदर्शनी एवं किसान मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमित भारद्वाज, आईसीएआर अटारी कानपुर के निदेशक डॉ. शान्तनु दुबे के साथ आयोजित किया गया। पौधा किस्म एवं कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण के तकनीकी सलाहकार डॉ. रवि प्रकाश, उपकार के सचिव डॉ. अरविंद सिंह तथा प्राचार्या प्रो. गीतांजलि मौर्य की गरिमामय उपस्थिति में कृषि विज्ञान केंद्र कौशाम्बी के मृदा वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार सिंह को कृषि तकनीक हस्तांतरण एवं किसान हितैषी कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु 'कृषि वैज्ञानिक सम्मान' से अलंकृत किया गया। यह सम्मान नीति आयोग एवं भाकृअनुप के सद...