हाथरस, नवम्बर 13 -- हाथरस। जनपद के सभी ब्लॉक में मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से फील्ड कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वर्ष 2025-26 में सॉइल हेल्थ कार्ड योजना में विशेष अभियान चलाकर मिट्टी के नमूने एकत्रित कराये जा रहे हैं। रवी सीजन में कुल हाने वाले ब्यालीस सौ अवशेष मृदा नमूना के सापेक्ष अब तक 18 सौ से ज्यादा मृदा नमूना किसानों के खेत से एकत्र किये जा चुके हैं। जिले के सभी ब्लॉक में कृषि विभाग फील्ड कार्यकर्ता किसानों के खेत से मृदा के नमूने इकट्ठे कर रहे हैं। यह काम मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अध्यक्ष कैलाश सिंह की देखरेख में हो रहा है। वह खुद क्षेत्र में जाकर फील्ड कार्यकर्ताओं के काम की निगरानी करने के साथ कोई समस्या होने पर उन्हें समझाते भी हैं। हांलाकि मिट्ठी के नमूने इकट्ठे करने से पहले सभी को...