बिजनौर, जून 2 -- हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद मृदा परीक्षण लैब का एएएस यंत्र ठीक हो गया है। यह यंत्र पिछले छह माह से खराब पड़ा था। मृदा परीक्षण लैब में एएएस यंत्र ठीक होने के बाद मिट्टी की जांच शुरू हो गई है। शासन के आदेश पर मिट्टी की जांच के लिए 220 ग्राम पंचायतों से मिट्टी के नमूने लिए जा रहे थे। यह नमूने जांच के लिए मृदा परीक्षण लैब भेजे जा रहे थे। मृदा परीक्षण लैब का एएएस यंत्र पिछले छह माह से खराब पड़ा था। हिन्दुस्तान ने 22 मई के अंक में कैसे होगी मृदा की जांच , लैब में खराब पड़ा एएएस यंत्र नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद अफसर नींद से जागे और मृदा परीक्षण लैब का एएएस यंत्र ठीक कराया। यंत्र ठीक होने के बाद मृदा की जांच शुरू हो गई है। मृदा की जांच शुरू होने से किसानों को राहत मिलेगी। लैब इंचा...