फतेहपुर, मई 31 -- फतेहपुर, संवाददाता। प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स व नोडल अफसर अनुराग यादव ने उपनिदेशक कृषि कार्यालय परिसर स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की अव्यवस्था देख गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि 45 दिन के अंदर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की खामियों को दूर करें। इसके बाद भी लापरवाही मिलने पर संबंधिक कर्मचारियों की वेतन काटते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आकांक्षी जनपद के संकेतकों की समीक्षा बैठक के उपरांत 49 संकेतांकों की हकीकत को जांचने के धरातल पहुंचे नोडल अफसर ने मृदा परीक्षण के माहवार लक्ष्य व वार्षिक लक्ष्य की जानकारी लेते हुए मृदा परीक्षण की प्रक्रिया को देखा। उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष मृदा परीक्षण ससमय व निरंतर हो तथा सभी रजिस्टर नियमित रूप से निगरानी रखे। तेलियानी ब्लाक के आंगनवाड़ी के...