मिर्जापुर, मई 6 -- मिर्जापुर, संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को नोडल अधिकारी आरएस वर्मा के नेतृत्व में मृदा का नमूना एकत्रित किया गया। साथ ही किसानों को मृदा परीक्षण की आवश्यकता और इससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई। इस दिन नरायनपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत श्रीपुर और राजगढ़ ब्लाक के पटिहटा ग्रामसभा में मृदा नमूना एकत्रीकरण किया गया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न ब्लाक के ग्रामसभाओं से अब तक लगभग 11172 मिट्टी के नमूने एकत्रित किए गए हैं। इस दौरान किसानों को अरहर, उर्द, मूंग आदि फसलों की खेती का दायरा बढ़ाने के सुझाव दिए गए। उप कृषि निदेशक विकेश कुमार पटेल ने बताया कि एकत्रित मृदा परीक्षण के 12 फिजियो केमिकल पैरामीटर पीएच मान, ईसी मान, आर्गेनिक कार्बन, नत्रजन, फास्फोरस, पोटास, सल्फर, उपलब्ध बोरान...