गंगापार, नवम्बर 3 -- क्षेत्र के बाबूपुर बेलों गांव में सोमवार को इफको के 58वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कृषकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य कॉरडेट डॉ. डीके सिंह ने बताया की तीन नवंबर 2025 को इफको के 58 वर्ष हो रहे हैं। इफको देश के किसानों के विकास के लिए अपने स्थापना के समय से ही निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में इफको के नैनो उर्वरक प्रयोग के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी कृषकों से मृदा परीक्षण के आधार पर ही खेतों में उर्वरकों के प्रयोग की अपील की। फूलपुर में खेतों की मिट्टी की जांच निःशुल्क की जाती है। नैनो डीएपी के प्रयोग की जानकारी देते हुए बताया की रबी सीजन में गेहूं की फसल बुवाई करने के लिए 10 एमएल नैनो डीएपी प्रति किलो बीज के आधार पर शोधन करके बोआई करने से लाभ होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने नैनो यूर...