चंदौली, नवम्बर 18 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में धान की कटाई और मड़ाई शुरू हो चुकी है। किसान धान की कटाई के बाद रबी की बुआई भी शुरू कर दिए हैं। कृषि रक्षा अधिकारी स्नेहप्रभा ने मंगलवार को बताया कि किसान रबी की बुआई से पहले मृदा परीक्षण के साथ ही अच्छी उपज के लिए बीज शोधन करें। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। कहा कि फसलो में होने वाले रोग मुख्यतया वायु, कीट, मृदा एवं बीज द्वारा फैलते हैं। वायु जनित एवं कीटो द्वारा फैलने वाले रोगों की तुलना में बीज/मृदा जनित रोगो का उपचार बाद में बहुत खर्चीला हो जाता है। ऐसे में रोगों से बचाव के लिए बुआई से पहले बीज शोधन महत्वपूर्ण हो जाता है। उन्होंने किसानों को बताया कि बीज शोधन का कार्य कार्बेन्डाजिम 50 प्रतिशत अथवा थीरम 75 प्रतिशत 2.5 ग्राम से 3 ग्राम मात्रा प्रति किग्रा बीज की दर से अथवा जैविक रसायन ट...