शामली, मई 7 -- कृषि निदेशक उप्र के निर्देशों के कम में मंगलवार को जिले में मंडलीय नोडल पर्यवेक्षक अधिकारी नामित यतेन्द्र कुमार द्वारा ग्राम रामपुर खेडी में मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंगलवार को कांधला क्षेत्र के ग्राम रामपुर खेडी में मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ किसान गोष्ठी का आयोजन किया गयां, जिसमें ग्राम प्रधान सहित कृषि अधिकारी मौजूद रहे। मृदा नमूनों के संग्रहण के साथ मिट्टी में उपस्थित उर्वरकता की जानकारी से संबंधित कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें 50 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। जनपद शामली को खरीफ सीजन के लिए 6000 से अधिक मृदा नमूनो का संग्रहण किया गया। जनपद के प्रत्येक विकासखण्डों से चयनित ग्राम पंचायत से ग्रहित कृषकों के मृदा नमूनों के माह मई अन्त तक परीक्षण के उपरान्त मृदा स...