बागपत, अप्रैल 22 -- मृदा स्वास्थ्य सुधार व उर्वरक प्रबंधन नमूना अभियान के तहत जनपद के सभी छ: विकास खंडों में मृदा नमूना एकत्रीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें जनपद की चयनित 120 ग्राम पंचायतों से खरीफ सत्र में प्रत्येक पंचायत से 70 व रबी सत्र में 30 मृदा नमूने एकत्र किए जाएंगे। अभियान की शुरुआत बागपत विकास खंड के ग्राम पंचायत बली से हुई। जहाँ उप कृषि निदेशक व जिला कृषि अधिकारी बाल गोविन्द यादव के नेतृत्व में कृषक महेन्द्री के खेत से मृदा का नमूना एकत्र किया। वहीं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह ने विकास खंड बड़ौत के ग्राम फैजुल्लापुर में कृषक नथू के खेत से मृदा नमूना लिया। बताया कि मृदा नमूना एकत्रीकरण से किसानों को उनकी भूमि की उर्वरता व मृदा स्वास्थ्य कार्ड से उर्वरक का वैज्ञानिक व संतुलित उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। इस अव...