पटना, दिसम्बर 29 -- कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने बताया कि इस वर्ष राज्य में 3 लाख मिट्टी नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया था। अब तक 2.95 लाख नमूनों का संग्रह किया जा चुका है। इसमें 2.09 लाख का विश्लेषण किया जा चुका है। उन्होंने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अधिकारियों निर्देश दिया गया है कि वे मिशन मोड में कार्य करते हुए शेष लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें, ताकि राज्य का हर किसान मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभ से आच्छादित हो सके। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर फसल और रकबे के अनुसार संतुलित उर्वरक उपयोग की स्पष्ट अनुशंसा की गई है, इससे अनावश्यक और अंधाधुंध रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग में कमी आएगी। मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना का राज्यभर में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया गया है ताकि किसानों के खेत की मिट्टी स्वस्थ रहे।...