सीवान, मई 3 -- बडहरिया। प्रखंड के लकड़ी और लकड़ी दरगाह पंचायत मे मृदा ग्रिड और मिट्टी नमूना का जांच कार्य एटीएम सतीश सिंह, किसान सलाहकार मनोज कुमार मेहता के देखरेख में किया गया। एटीएम सतीश सिंह द्वारा लकड़ी पंचायत के दुधईबारी गांव मे शुरू किया गया। जिसमे सतीश सिंह ने एक आम सभा लगाकर बैठक कर किसानों को जागरूक किया गया। बेहतर खेती के लिए खेत में एक ग्रिड बनाकर मिट्टी का नमूना लिया गया। मिट्टी नमूना कैसे लिया जाता है इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी लिया गया। एटीएम सतीश सिंह ने बताया कि पंचायत में मृदा ग्रिड बनाना और मिट्टी नमूना लेना है। जिससे किसान बेहतर खेती कर सके। वही किसान भृगुनाथ यादव,पंकज यादव, बृजबिहारी, सुमरेश, कृष्णा यादव, महेश रावत, गौतम यादव सहित कुल सात किसान के खेत के मिट्टी का ग्रिड लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...