जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- नवीन तकनीकों तथा प्राकृतिक खेती की उपयोगिता की दी गयी जानकारी दो दिवसीय किसान मेला- सह-प्रदर्शनी का समापन अरवल, निज प्रतिनिधि। कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने एवं कृषि क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आत्मा द्वारा संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला- सह-प्रदर्शनी का समापन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा रणजीत कुमार झा द्वारा की गई। अपने संबोधन में उन्होंने किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाने, फसल उत्पादन बढ़ाने एवं वैज्ञानिक तकनीक के माध्यम से खेती को लाभकारी बनाने पर बल दिया। इस अवसर पर उप परियोजना निदेशक, आत्मा अजीत कुमार पासवान द्वारा कृषकों को आत्मा के माध...