अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या। संवाददाता उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं श्री हनुमत विश्वकला संगीत आश्रम प्रमोद बन के संयुक्त तत्वावधान में मृदंग सम्राट डा रामशंकर दास उपाख्य स्वामी पागल दास की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय ध्रुपद समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का शुभारम्भ हनुमत सदन के महंत अवध किशोर शरण, संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ विभा सिंह, पंडित बृजभूषण गोस्वामी, अवधेश सिंह, पं. राजकुमार झा, पं. विजय रामदास व डॉ. पवन तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पुनः संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्ष डॉ विभा सिंह ने अपने संबोधन में मृदंग महर्षि डॉ राम शंकर दास उपाख्य स्वामी पागल दास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ आश्रम के शिक्षार्थियों द्वारा किरन देवी के नेतृत्व में सरस्वती वं...