गढ़वा, दिसम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि।पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही रविवार को सिंघीताली निवासी सेवा निवृत्त सेल कर्मचारी स्वर्गीय बिनोद चौबे के आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर उनके पैतृक गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया और कहा कि बिनोद का निधन समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती। पूर्व विधायक ने कहा कि स्वर्गीय बिनोद एक कर्मठ, ईमानदार और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने अपने सेवा काल में निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। उनके अचानक चले जाने से परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।उस दौरान उन्होंने दिवंगत के बड़े पुत्र शिक्षक आलोक चौबे से विशेष रूप से बातचीत की और भरोसा दिलाया क...