रामगढ़, मार्च 5 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए परियोजना में पीआर के पद पर पदस्थापित मृत सीसीएलकर्मी विनय कुमार सिंह की पत्नी राधा देवी ने दो बच्ची के साथ पीओ कार्यालय समक्ष बुधवार से अनश्चितकालीन धरना पर बैठ गई। मृत सीसीएल कर्मी की पत्नी राधा देवी ने बताया की उसके पति विनय कुमार सिंह की 10 फरवरी 2021 को मृत्यु हो गई थी। उसके पति विनय कुमार सिंह के मृत्यु के 4 वर्ष बाद बीत गए हैं। लेकिन उसे उसके पति के बदले नौकरी नहीं मिला है न ही उसके सीएमपीएफ, ग्रेच्युटी, लाइफ कवर स्कीम, बोनस, छुट्टी आदि का बकाया पैसा का भुगतान किया गया है। इसे लेकर वह ऑफिस का चक्कर लगाकर थक गई। जिसके बाद वह परियोजना कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है। इसके बाद भी कोलियरी प्रबंधन उसकी मांग पूरी नहीं करेगा तो वह क्रमवार आंदोलन के तहत धरना के बाद आमरण अन...