जहानाबाद, मई 12 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार की सुबह गोली लगने से सिपाही विनोद कुमार की मौत हो जाने के मामले में नगर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है। गया जिला के परैया थाना अंतर्गत रामडीह गांव के निवासी और मृतक के पिता महेंद्र चौधरी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज हुआ है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें कि रविवार की सुबह जहानाबाद पुलिस लाइन के सिपाही बैठक में 211 बैच के सिपाही विनोद कुमार की लाश मिली थी। गोली लगने से उनकी मौत हुई थी। वह खून से लथपथ थे। घटनास्थल के पास एक ऐसे एसएलआर भी था। इसकी सूचना पाकर मृतक के पिता एवं परिवार के अन्य लोग यहां आए। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उन्हें यह जानकारी दी गई थी कि गोली लगने से विनोद कुमार की जान चली गई है। यह भी मामल...