महाराजगंज, जून 17 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका अध्यक्ष ने दो मृतक सफाई मित्रों के एक-एक सदस्य को नौकरी देने के साथ ही आर्थिक सहायता दी। नपा अध्यक्ष की इस पहल से मृतक के परिजनों को काफी सहूलियत मिली है। बैजनाथपुर निवासी कन्हैया का बीमारी के चलते असमय निधन हो गया। कन्हैया की मौत से विशेषकर पत्नी और बच्चों का बुरा हाल हो गया। घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया। नगर पालिका के इंदिरानगर निवासी सफाई मित्र उपेंद्र की नहर में डूबने से मौत हो गई। उपेंद्र के निधन से परिवार के सदस्यों भरण पोषण मुश्किल हो गया। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल ने मृतक सफाई मित्रों के परिजनों को कार्यालय बुलाया। आर्थिक सहायता करने के साथ ही मृतक कन्हैया की पत्नी और मृतक उपेंद्र के भाई को आउटसोर्सिंग पर नौकरी देने की घोषणा की। नगर पालिका अध्यक्ष की ...