हरदोई, नवम्बर 14 -- फोटो: जिला पंचायत राज अधिकारी ने मृतक आश्रित को सौंपा नियुक्ति पत्रहरदोई। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सुरसा विकासखंड में तैनात रहे सफाई कर्मचारी रणविजय पाल की मृत्यु उपरांत उनकी पत्नी रामश्री को सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया है। जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि नियुक्ति अस्थायी होगी तथा सेवाकाल में आचार संहिता और विभागीय नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। नियुक्त व्यक्ति को सात दिनों के भीतर सभी आवश्यक अभिलेख, चरित्र प्रमाणपत्र, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र व अन्य दस्तावेज जमा कराने होंगे। नियुक्ति आदेश की प्रतिलिपि संबंधित विभागों को प्रेषित कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...