गोरखपुर, मई 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिंचाई विभाग में विभिन्न पदों के मृत संवर्ग घोषित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को इस मुद्दे को लेकर कर्मचारियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका कहना है कि पदों को मृत संवर्ग घोषित किए जाने के बाद वर्तमान में खाली पड़े पद स्वत: समाप्त हो जाएंगे। कर्मचारियों ने शासन के इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई है। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि सिंचाई विभाग में मौजूदा समय में मिस्त्री कम ड्राइवर, डुप्लीकेट मशीन आपरेटर, रोड रोलर आपरेटर, आर्मेचर वाइंडर, पेंटर, टरबाइन मिस्त्री, फिल्टर हाउस आपरेटर, बढ़ई, फिटर एवं पेंटर के अनुपयोगी पदों को मृत संवर्ग घोषित किया गया है। ऐसे पद जिनके सापेक्ष पदधारक कार्यरत हैं। इनकी पदोन्नति, सेवा निवृत्ति अथवा अन्य कारणों से पद के रि...