भदोही, नवम्बर 28 -- भदोही, संवाददाता।औराई थाना क्षेत्र के उगापुर स्थित सूर्या कार्पेट कंपनी में तीन मजदूरों की मौत मामले में शुक्रवार को अफसरों की टीम धमकी। इस दौरान घटना स्थल का निरीक्षण तथा संबंधित से पूछताछ किया गया। उसके बाद अस्पताल में जाकर भर्ती घायल मजदूर से भी बात की गई। उधर, श्रम विभाग की ओर से प्रत्येक मृत श्रमिकों के स्वजनों को एक लाख 10 हजार के हिसाब से तीन लाख 30 हजार रुपये दिया जाएगा। बता दें कि उक्त कंपनी में कालीन निर्माण में प्रयुक्त होने वाली काती के रंगाई का भी काम होता है। 24 नवंबर दिन सोमवार को करीब साढ़े 10 बजे प्रदूषण केंद्र टैंक की सफाई तथा मोटर को दुरुस्त करने के लिए औराई के कोठरा निवासी शिवम दुबे और राम सूरत यादव उर्फ जय मूरत तथा शीतला प्रसाद मिश्रा निवासी दयालपुर,औराई गए थे। जहरीले गैस से अचेत होने के कारण तीनों...