बागपत, जुलाई 16 -- सीएचसी पर मंगलवार सुबह एक महिला के मृत शिशु को जन्म देने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मेडिकल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की। अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सैदपुर गांव निवासी राहुल सैनी की गर्भवती पत्नी प्रीति को बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी के प्रसव वार्ड में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह प्रीति ने एक मृत बालक को जन्म दिया। जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी हुई, उन्होंने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी परिसर में हंगामा शुरू कर दिया और बच्चे के शव को लेकर वहीं धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं, सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने परिजनों से बातचीत कर उन्हें जांच व उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी मान-मनौवल के...