सीतामढ़ी, जुलाई 12 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मृत शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा पर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सपना जल्द साकार होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के आदेश के आलोक में अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 16 जुलाई तक आवेदन प्राप्त किया जाएगा। बिहार राज्य विद्यालय लिपिक (नियुक्ति सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 एवं बिहार राज्य परिचारी (नियुक्ति सेवाशर्त एवं अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 के तहत अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हाेगी। नियुक्ति का शिड्यूल जारी: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा अनुकंपा पर नियुक्ति का शिड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत 16 जुलाई तक डीईओ कार्यालय में प्राप्त आवेद...