बेगुसराय, जनवरी 30 -- बखरी। प्रखंड के शिक्षकों ने चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए मृत शिक्षक लम्बोदर महतो के परिजनों को एक लाख 51 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। इसके अलावा जिस उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर में लंबोदर महतो कार्यरत थे वहां के शिक्षकों ने भी प्रधानाध्यापक कुमारी प्रतिमा सिंह के नेतृत्व में आपसी सहयोग से एक लाख एक हजार रुपये की सहायता दी है। विपदा की घड़ी में मृत शिक्षक के परिजन को कुल मिलाकर दो लाख 52 हजार रुपये बतौर सहायता प्रखंड के शिक्षकों के माध्यम से दिया गया है। जिला सचिव दिलीप कुमार के नेतृत्व में यह राशि लंबोदर महतो के श्राद्धकर्म पर उनकी पत्नी को सौंपा है। शिक्षक नेता दिलीप कुमार ने कहा कि इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में शिक्षक राकेश कुमार, प्रमोद पंडित, दिलीप अहमदपुरी, राजू प्रसाद, धर्मेन्द्र मालाक...