दुमका, अगस्त 25 -- शिकारीपाड़ा। शिकारीपाड़ा शिवतल्ला में मनरेगा योजना के तहत टीसीबी, सिंचाई कूप सहित कई योजनाओं में मृत व्यक्ति के नाम पर मजदूरी दिखाकर राशि हड़पने का एक मामला प्रकाश में आया है। समाजसेवी सिराज अंसारी ने उक्त मामले में उपायुक्त के नाम आवेदन प्रखंड विकास कार्यालय में देकर बताया कि शिकारीपाड़ा प्रखंड में पदाधिकारी व विचौलिया कि मिलीभगत से मनरेगा योजना में मजदूरी व सामग्री भुगतान के नाम पर जमकर लूट ख्सोट हो रही है। मास्टर रॉल में मजदूरों के नाम पर फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए की अवैध निकासी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक,इंजीनियर, मनरेगा मेट आदि के द्वारा की जा रही है। ताजा मामला शिवतल्ला गांव का है, जिसमें तालाब, टीसीबी, सिंचाई कूप आदि योजना में मृत व्यक्ति के नाम पर भी मास्टर रोल भरकर राशि निकासी कर ली गई है। सिराज अंसारी व शिव...